बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) गर्मी ने दस्तक दे दी है ऐसे में पेय जल की अवश्यक्ताऐं बढ जाती है और नदी तालाब नल कूप आदि में जल स्तर गिरने लगता है जिस के चलते नगर निगम के जल सप्लाय के संसाधनो पर भी दबाव बढ जाता है, ऐसे में जहां संसाधनो का अपडेट होना अवश्यक है लेकिन देखा यह जा रहा है कि नगर निगम के जल सप्लाय के टेंकर जर्जर अवस्था में होकर रास्ते में खराब होकर बंद पड रहे है, नगर निगम के द्वारा शहर में जल सप्लाय के लिए टे्रंकरो का उपयोग किया जाता है, लेकिन देख रेख के आभाव में उनकी हालत जर्जर होती जा रही है, शहर में जहां ओव्हर टेंको के माध्यम से शहर में जल सप्लाय कि व्यवस्था है वहीं शहर के विभिन्न वार्डो में नल कूप के माध्यम से वार्डो में जल सप्लाय होता है, वहीं अन्य मामलों में जल सप्लाय लिए टेंकरों का उपयोग होता है लेकिन आकस्मिक समय में सप्लाय के लिए टेंकर उपयोग में लाऐ जाते है जिस के लिए जल सप्लाय को लेकर ठेका दिया जाता है, ठेकेदार के द्वारा टेंकरो के माध्यम से जल सप्लाय होता है, जिस से नगर निगम लाखों की आमदनी तो होती है पर यदि टेंकर जर्जर अवस्था में होने से सप्लाय व्यवस्था के बाधित होने का अंदेशा है जिस पर नगर निगम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।