मुफ्त में जनरेट हो आयुष्मान कार्ड भाऊ फाउंडेशन की मांग

0
281

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भारत सरकार के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण गरीब परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तत्कालीन कांग्रेस सरकार के द्वारा वर्ष 2011 में एक सर्वे कराया गया था उस सर्वे के आधार पर वर्तमान सरकार के द्वारा वर्ष 2011 की सर्वे सूची में शामिल परिवारों के प्रति एक परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिसके माध्यम से परिवार के सदस्य को गंभीर बीमारी पर 5 लाख की आर्थिक सहायता इलाज के लिए एक वित्तीय वर्ष में उपलब्ध कराई जाएगी वर्ष 2011 की सर्वे सूची के आधार पर जिले में लगभग 6 लाख से अधिक परिवार पात्र पाए गए हैं जिनके आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है। इसमें तेजी लाते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर इस काम में तेजी लाते हुए निगम कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया गया है निगम कर्मचारी अधिकारी ऐसे पात्र परिवारों के घर पहुंच उनके कार्ड सशुल्क बनाए जा रहे हैं जिसके लिए प्रति कार्ड 50 रूपये वसूल किया जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भाऊ फाउंडेशन द्वारा ज्ञापन जिला कलेक्टर को संबोधित एसडीएम को देकर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की गई है कि सरकार की मुफ्त योजना कार्ड बनाने के रुपए वसूल किए जा रहे हैं जबकि या कार्ड भी मुफ्त मिलना चाहिए इसके पीछे भाव फाउंडेशन ने यह तर्क दिया है कि एक गरीब पात्र परिवार में यदि 6 लोग हैं तो उन्हें कार्ड बनवाने के लिए 300 रूपये का भुगतान करना होगा जो गरीब के लिए संभव नहीं है ऐसे में पात्र परिवार भी अपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं जिस पर जिला एवं नगर निगम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ताकि शासन के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य भी पूरा हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here