स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम पायदान का सपना देखने वाली निगम के स्वच्छता को लेकर ऐसे हैं हाल

0
355

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर निगम एडी चोटी का जोर लगाकर तैयारी तो खूब करता है लेकिन परिणाम कुच्छ और ही आते है। इसी कडी में 2022 के लिए भी नगर निगम कमरकस कर मैदान में है, निगम कमांडर स्वंय सफाई व्यवस्था का जायजा लेने रात को गलीयों की खाक छान रहे है, लेकिन बावजूद इस के व्यवस्था में सुधार नही देखा जा रहा है। गली मोहल्लो सहित नालीयां ओवर फलो होकर गंदगी से भरी पडी है। जिस का जीवित उदाहरण लोहारमंडी गेट हनुमान उद्योग को जाने वाले मार्ग की पुलिया का नाला मुंह तक गंदगी से भरा होकर पूरी व्यवस्था को मुंह चिढा रहा है। इसी प्रकार इतावारा सरदार पटेल वार्ड में हीरालाल जलेबी वाले मस्जिद नवाबकुर्ता पोश के निकट सहित क्षेत्र की गलीयों में दलेल और नाली निकासी नही होने से क्षेत्र में स्वच्छता का यह अभियान दम तोडता नजर आ रहा है। सफाई कर्मीयों की लापरवाही और प्रतिदिन सफाई नही करते तथा सफाई जमादारों के द्वारा ध्यान नही दिए जाने से यह स्थिति बन रही है। स्वच्छता अभियान में प्रथम पायदान को छूने के लिए सफाई अमला और बजट भरपूर है लेकिन सफाई के नाम पर क्षेत्रवासी त्रस्त है, शहर के अनेक वार्डो का ऐसा ही हाल है, प्रमुख मार्गो और चौराहो को छोड शहर के भीतरी भाग में बुरे हाल है, यहां सफाई कर्मी हफतों सफाई के लिए नही पहुंचते है, परंतु उनकी हाजरी बराबर लगाई जाती है जिस में जमादारों के साथ मिल कर यह खेल खेला जाता है, अगर ऐसा नही है तो फिर गली मोहल्लो में गंदगी का सामराज्य क्युं क्या इस स्थिति पर निगम आयुक्त संज्ञान लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here