भाजपा विकास के नाम पर जीरो हिजाब के नाम पर विकास के मुद्दो से भटका रही ध्यान—-श्रीमती दीक्षित

0
57

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) हिजाब मामले को लेकर कर्नाटक के बाद अब मामला अन्य शहरों के साथ यहां भी गरमा गया है यहां भी कॉलेज छात्राओं के द्वारा कर्नाटक की घटना के विरोध में प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं छात्राओं का मानना है कि हिजाब पहनना उनका अपना अधिकार है भारत एक प्रजातांत्रिक देश है यहां हर किसी को कानून में अपने तरीके से जीने की आजादी दी है हिजाब पहनने से महिला की मान मर्यादा बढ़ती है वही इस मामले पर आप पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दीक्षित ने भाजपा को आढे हाथो लेते हुए पूरे मामले को राजनीतिक शगुफा बताते हुए कहा है कि भाजपा हर मुद्दे पर फेल है वह विकास के नाम पर जीरो है अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लोगों का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से इस प्रकार की घटनाओं को प्रायोजित ढंग से अंजाम दे रही है उन्होंने कहा कि यदि किसी समाज विशेष की महिलाएं हिजाब पहनती है तो इसमें किसी को तकलीफ होने जैसी क्या बात है भाजपा केवल हिजाब के माध्यम से हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जिस प्रकार से नफरत फैलाने का काम कर रही है यदि वाह विकास के लिए काम करे तो देश आगे बढ़ेगा आप पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा दिक्षित ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि यदि वह पाश्चात्य सभ्यता से प्रभावित होकर ऐसे मामले उठा रही है तो उसे पहले यह देखना होगा कि इसके साथ विकास भी होना चाहिए लेकिन भाजपा विकास के नाम पर कुछ भी नहीं कर पाई है चुनाव में किए गए सारे वादे भाजपा आज भूल कर केवल नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here