बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध जहरीली शराब निर्माण के ठिकानों का पता करके शराब निर्माण, परिवहन व विक्रय के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में कार्यवाहियों का क्रम जारी है। थाना शिकारपुरा पुलिस को एक हफ़्ते के अंदर दूसरी बार अवैध जहरीली शराब की धरपकड़ में सफलता प्राप्त हुई है। 29 जनवरी की शाम शिकारपुरा पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि दो युवक ग्राम महलगुराडा में उतावली नदी डेम के पास से अवैध शराब मोटर सायकल पर लेकर आने वाले है। सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी विक्रम बामनिया द्वारा टीम का गठन कर टीम को मौके पर दबिश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा डेम से लगे आने -जाने वाले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद दो युवक बिना नंबर की हौंडा शाइन मोटर सायकल पर दो नीली केन लटकाकर आते हुए दिखे। पुलिस टीम को देखकर पीछे बैठा व्यक्ति गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। मोटर सायकल चालक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया जिससे पूछताछ करते युवक ने अपना नाम *फ़ारुख पिता शाहबाज तड़वी, निवासी महलगुराडा का होना बताया तथा पीछे बैठे फ़रार व्यक्ति का नाम शाहबाज पिता रमज़ान निवासी महलगुराडा* का बताया। पुलिस टीम ने मोटर सायकल से ले जाई जा रही अवैध जहरीली शराब की दो कैन पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई। जिसका बाजार मूल्य लगभग 25000 रुपए आका गया है,अवैध जहरीली शराब लेकर जा रहे आरोपियों का कृत्य आबकारी अधिनियम का पाया जाने से आरोपी फ़ारुख़ को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरूध्द थाना शिकारपुरा में 34(2), 49(क) म.प्र. आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया है।