पावरलूम उद्योग के लिए शून्य रहा केंद्र का आम बजट

0
35

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा बुधवार को संसद में वर्ष 2023 24 का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया। सरकार का या आम बजट 23 और 24 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव को ध्यान में रखकर खेड़ी बांटने वाला बजट जानकार इसे मान रहे हैं। टैक्स स्लैब में छूट के अलावा कोई खास नहीं माना जा रहा है जबकि केंद्र का आम बजट सभी उद्योग धंधों को टच करता है लेकिन यहां ऐसी कोई बात दिखाई नहीं दे रही है। इस बजट को लेकर अगर बुरहानपुर जिले और टेक्सटाइल पावरलूम उद्योग की बात करें तो कुछ भी नहीं सब कुछ शून्य दिखाई दे रहा है यहां जब इस उद्योग से जुड़े लोगों से बात की गई तो उनका टका सा जवाब था कि पावरलूम कपड़ा उद्योग को इस बजट से कुछ नहीं मिला है यार्न के दाम बढ़ रहे हैं जबकि तैयार कपड़े पर व्यापार में कोई तेजी नहीं उस पर भी टैक्ससेस का बोझ उद्योग की कमर तोड़ रहा है। बुरहानपुर जैसे अन्य पावर लूम सेंटर मालेगाव इराड़े इंचल करंजी सभी जगह कपड़ा उद्योग की हालत खस्ता है सरकार आए दिन नए टैक्स लगाकर कच्चे माल के दाम बढ़ा रही है जबकि तैयार कपड़े पर कोई तेजी नहीं है लागत मूल्य इतना बढ़ गया है कि मुनाफा निकालना मुश्किल है ऐसे में केंद्र के आम बजट से बुरहानपुर जिले के पावरलूम उद्योग को कुछ नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here