एआईएमआईएम की टीम ने पार्टी को किया टाटा अन्य पार्टी का थामेंगे दामन

0
55

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) एआईएमआईएम के पूर्व संभागीय अध्यक्ष डॉ फरीद काजी ने एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर बताया कि वह और उनकी पूरी टीम शहर अध्यक्ष डॉ इमरान सहित लगभग 12 सदस्य पार्टी की प्रार्थमिक सदस्यता से त्याग पत्र देकर पार्टी छोड रहे है जिस की सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर एंव सांसद असदउद्दीन औवेसी को भेजी जा चुकी है। पूर्व संभागीय अध्यक्ष डॉ फरीद काजी और शहर अध्यक्ष डॉ इमरान ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर निती साफ नही होने प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरे प्रदेश में नियुक्तियां नही किए जाने पर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि इस से स्पष्ट है कि जहां भाजपा मजबूत है वहां पार्टी विपक्ष को मजबूत नही कर अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद कर रही है, पिछले तीन वर्षो से उनके द्वारा पार्टी के लिए काम कर उसे मजबूत करने के लिए काम किया गया परंतु छोटी छोटी बातों के लिए भी राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति जैसे मामले स्वतंत्र रूप से काम करने में रूकावट है जिस से त्रस्त होकर उनके द्वारा पार्टी को अलविदा कहा गया है उन्होने यहां यह भी कहा की यूपी चुनाव में एआईएमआईएम 100 सीटो पर चुनाव लडकर अल्पसंख्यक वोट को बांट कर भाजपा को लाभ पहुंचा रही है, इन सब कारणो के चलते उनके साथ शहर अध्यक्ष डॉ इमरान, पूर्व शहर अध्यक्ष अमान मोहम्मद गोटेवाला, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शब्बीर बेग मुमताज ठेकेदार पूर्व जिला सह सचिव नफीस खान शहर सह सचिव सैयद रईस पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ पूर्व सह सचिव बाबा मीर फरहान मशरूवाला सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्रार्थमिक्ता सदस्यता से त्याग पत्र देकर पार्टी छोड दी है, यहां जब पूर्व संभाग अध्यक्ष से पूछा गया कि अब वह किस पार्टी में जाऐगे इस पर उनका कहना था कि ऐसी पार्टी जो सब को साथ लेकर चले उस में शामिल होगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here