बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सात माह बाद रविवार को अचानक कोरोना का एक मरीज सामने आने पर विभाग सहित लोगों में हड़कंप मच गया। जिला कलेक्टर ने आनन फानन में रोको टोको अभियान के तहत 15 टीमों का गठन कर उन्हें मैदान में उतारा लोगों का फिर एक बार लापरवाही से उबार मास्क लगाने के लिए जागरूक करते हुए फाइन भी किया गया। इसी बीच मंगलवार को फिर अचानक 4 मामले सामने आने से लोग सहम गए एक विदेश से आई महिला सहित एक महिला और दो युवतियों के पॉजिटिव होने से उन्हें होम आइसोलेट कर उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। जिससे और मामले सामने आने की उम्मीद की जा रही है। सोमवार को रोको टोको अभियान के तहत गठित की गई टीमों का प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है लोग अब भी बाजारों में बिना मास्क घूमते देखे जा सकते हैं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालक भी बिना मास्क लगाए व्यवसाय कर रहे हैं। बसों में आवागमन करने वाले यात्री बेरोकटोक बिना मास्क यात्रा कर रहे हैं ऐसे में आने वाले दिनों में शहर में मरीजों के बढऩे की आशंका जताई जा रही है जरूरत है प्रशासन की सख्ती की ताकि लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर सैनिटाइजर और 2 गज दूरी के सिद्धांत का पालन करें लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस के द्वारा बाजार क्षेत्र में कुछ अभिनव प्रयास कर पीपी किट पहन यह संदेश देने का प्रयास किया कि समय रहते मास्क पहने अन्यथा पीपी किट पहनना पड़ेगा। यातायात पुलिस के द्वारा इस प्रयास का असर थोड़े समय बाजार में देखने को मिला लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही कर मास्क को फैशन के रूप में उपयोग में ला रहे हैं जिसके लिए आवश्यक है कि जिला प्रशासन इसमें सख्ती दिखाएं ताकि संक्रमण से बचाव हो सके।