स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान पाने पर नगर निगम स्वयं थपथपा रहा अपनी पीठ

0
48

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में बुरहानपुर नगर निगम को आठवां स्थान प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा निगम के प्रशासक और निगम आयुक्त का सम्मान कर इनाम स्वरूप 50 लाख की राशि दी गई है जिससे नगर निगम प्रशासन गदगद है लेकिन इस स्थान और इनाम पाने के बाद शहर के नागरिकों की जबान पर एक सवाल है कि आखिर शहर में गंदगी का अंबार है सफाई के नाम पर नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है कचरे के ढेर वार्ड में गंदगी फैला रहे हैं नालियों की सफाई नहीं हो रही है मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां शहर में फैल चुकी है सैकड़ों मरीज इसके सामने आए इसके बाद भी स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम को आठवां स्थान कैसे मिल गया इस पूरे सर्वेक्षण पर सवाल खड़े कर दिए हैं यहां अधिकारी ही अधिकारी की पीठ थपथपा कर खुश है आम नागरिक जो दिन-रात मच्छरों की भरमार और गंदगी से पीड़ित है गली मोहल्लों की नालियों की सफाई के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की मिन्नत कर रहा है ऐसे में यह इनाम नगर निगम की पूरी प्रशासनिक अमले को शक के दायरे में खड़ा करता है विगत एक वर्ष से अधिक समय से वार्डों में पार्षद भी नहीं है जिसके चलते छोटी से छोटी समस्या के लिए आम नागरिकों को सीधे तौर पर अधिकारियों और कर्मचारियों से जूझना पड़ रहा है सफाई नहीं होने से मलेरिया और डेंगू की बीमारियां पैर पसार चुकी है सैकड़ों मरीज जिसके सामने आ चुके हैं फिर कैसे नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में या स्थान पा लिया जबकि सफाई को लेकर जमीनी हकीकत किसी से छुपी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here