बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वली शमीमी के पीर और गुरु सूफी कमरुद्दीन, जिन्हें कमर अल-अवलिया अबुल औल अलाई चिश्ती जहांगीरी मदज़ला के नाम से जाना जाता है, के उर्स के अवसर पर 10 जनवरी को टीपू सुल्तान चौक, हमीदपुरा में नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया। मुशायरे के संयोजक ताज मोहम्मद ने बताया कि देर रात 2 बजे मुशायरा जारी रहा और श्रोता एक-एक शायर की तारीफ कर खूब दाद दी और देर तक तारीफ कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्ताद शायर लतीफ शाहिद ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में मास्टर फजलुर्रहमान, रफीक अहमद खोकर, मनाल अख्तर अंसारी, शाह मोहम्मद साहब साहू आदि उपस्थित थे। मुशायरे के अंत में वली शमीमी ने सभी शायरों, मेहमानों, श्रोताओं और उपस्थित लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, जिसके बाद लंगर वितरित किया गया।