सर्द हवाओं ने मौसम में घोली ठंडक गर्म कपड़ा बाजार शबाब पर

0
83

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) उत्तर पश्चिम से चलने वाली सर्द हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी है जिस के चलते रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है रात के तापमान में कोई 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है ठंड अधिक होने से लोग गर्म कपड़ों में लिपट कर बाहर निकल रहे हैं इसके चलते गरम कपड़ा बाजार अपने पूरे शबाब पर है। शहर की लोकल दुकानों के साथ ही बाहर तिब्बत से आए सीजनल दुकानदारों के यहां भी गर्म कपड़ों की खरीदी बड़ी है छोटे.बड़े बूढ़े बच्चे सभी की साइज में गर्म कपड़ों की बिक्री बड़ी हैए शहर के बस स्टैंड नेहरू चौक सहित इतवार के हाट बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री अधिक देखी जा रही हैए यहां शहर में दिन भर सर्द हवाओं के चलने से लोग धूप का सहारा ले रहे हैंए वही सूरज डूबने के साथ अलाव जलाकर हाथ तापने के प्रयास जारी है। पिछले 5 दिनों से शहर में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है लेकिन नगर निगम की ओर से बस स्टैंड रेलवे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं देखी गई आमजन स्वयं अपने स्रोतों से अलाव जलाकर हाथ ताप रहे हैं तथा राहगीर भी इन्हीं अलाव से अपने को गर्म कर आगे बढ़ रहे हैं परंतु निगम इतनी ठंड में भी अपने दायित्वों को भूल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here