बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर से लगे बिरोदा ग्राम में सप्ताह भर पहले मुस्लिम समाज की पुरातात्विक दरगाह पर भगवा झंडा फहराने और उसे समाधि स्थल बताने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद इसकी शिकायत भी की गई थी जिसके चलते दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला शांत कर आपसी बातचीत के प्रयास जारी थे कि इसी बीच शिकायत के बाद भी प्रशासन ने एक पक्ष को धार्मिक आयोजन की अनुमति दे दी जिस से शिकायतकर्ता पक्ष नाराज हो गया। इस मामले को सुलझाने के लिए सोमवार को भी तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने की कोशिश जारी थी के दोनों पक्ष बैठक में ही प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष हाथापाई पर उतर आए जिस से बैठक भंग हो गई और बैठक से बाहर निकल कर गांव में जमकर पत्थर बाजी हुई जिसके चलते गांव में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया खबर लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला इस पत्थर बाजी में कुछ लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर मौजूद जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों में एडीएम सपना जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पाटिल ने मीडिया को जानकारी में बताया कि एक धार्मिक स्थान को लेकर दो पक्षों में विवाद के चलते तनाव की स्थिति निर्मित हुई जिसे कंट्रोल कर फोर्स तैनात किया गया है, सीसीटीवी फुटेज देखकर इस घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाया जा रहा है दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण भी दर्ज किया गया है, लेकिन इस पूरे मामले के चलते प्रशासन की ओर से एक पक्ष को धार्मिक आयोजन की अनुमति क्यू दी गई यह प्रशासन की खुली लापरवाही को उजागर करती है अब जबकि यहां बल तैनात है खुराफात करने वालों की खोजबीन जारी है गांव की सीमा पर अनजान व्यक्तियों के प्रवेश पर नजर रखी जा रही है तो यह भी पता लगाना आवश्यक हो गया है कि किस के इशारे पर गांव के भाईचारे को ठेस पहुंचाई है। इन समाचारों के लिखे जाने तक बिरोदा गांव में पुलिस बल तैनात है जिसका नेतृत्व एडीएम सपना जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश व अन्य अधिकारी कर रहे हैं।