भाजपा में नहीं सब कुछ ठीक बैठकों में हो रहा जमकर हंगामा

0
111

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भारतीय जनता पार्टी के जब से डॉक्टर मनोज माने जिला अध्यक्ष बने हैं तब से पार्टी में कुछ ठीक नहीं है कभी भी किसी बात को लेकर बावल आम बात हो गई है अब जब की पार्टी में संगठनात्मक चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है इसको लेकर संगठन की मंडल स्तर की बैठकों का आयोजन शुरू हो चुका है इसी क्रम की मंडल बैठकों में किसी न किसी बात को लेकर बवाल हो रहा है ग्रामीण मंडलों की बैठकों से लेकर शहर स्तर के मंडलों की बैठक में कार्यकर्ता किसी न किसी बात को लेकर अपनी भड़ास निकल रहे हैं बुरहानपुर मंडल की बैठक में भी अनुसूचित जाति सदस्यों को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष और महामंत्री को जमकर खरी खोटी सुनाई तथा बैठक में बड़ा हंगामा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मंडल सदस्य जिला अध्यक्ष डॉक्टर मनोज माने और महामंत्री चिंतामन महाजन को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं पूरा मामला अनुसूचित जाति के सदस्यों को बैठक में नहीं बुलाए जाने का मालूम पड़ता है बुरहानपुर मंडल की बैठक में हंगामा इतना बढ़ गया कि बैठक को स्थगित करना पड़ा इससे पूर्व ग्रामीण मंडलों की बैठक में भी कुछ इसी प्रकार के मामले सामने आए हैं जिस से यह स्पष्ट है कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है कार्यकर्ता संगठन के पद अधिकारियों से खफा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here