बदहाल सड़के बेहाल राहगीर पर अफसर मौन लाचार महापौर

0
68

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की बदहाल सड़कों को लेकर समाचार पत्रों से लेकर सोशल मीडिया तक खूब लिखा गया है परंतु निगम के अफसर मौन और महापौर लाचार दिखाई दे रही है शहर की सड़कों पर चलने से देहातों की उबड खबर कच्चे रास्तों की याद ताजा हो जाती है जलावर्धन और सीवरेज के कार्य से नष्ट हुई सड़कों को पहले तो निर्माण एजेंसी के द्वारा रिपेयर भी किया जाता था जिससे कुछ राहत मिलती लेकिन जैसे-जैसे काम में समय सीमा बढ़ाई जा रही है वैसे ही निर्माण एजेंसी रिपेयर कार्य में लापरवाही कर रही है आलम यह है कि शहर की कोई भी प्रमुख सड़क मोहल्लों की गलियां आदि खड़ी आड़ी सड़क खोदकर डोर टू डोर कनेक्शन के बाद उसे रिपेयर नहीं किया जा रहा है जिससे वाहन चालक परेशान होकर कमर दर्द से परेशान है सड़कों की इस दयनीय स्थिति के सुधार मामले में महापौर माधुरी पटेल लाचार होकर कलेक्टर को पत्र लिखकर निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही है जबकि ग्राम से लेकर प्रदेश और केंद्र तक उनकी पार्टी की सरकार है लेकिन फिर भी शहर की सड़कों के निर्माण करने जल आवर्धन और सीवरेज के कार्य को पूरा करने में अक्षम दिखाई दे रही है जिस से शहर की जनता अपने स्वयं के निर्णय पर दुखी है शहर की सड़कों की दुर्दशा पर महिला कांग्रेस ने निगम आयुक्त को फिर एक बार ज्ञापन देकर सुधार की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here