बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के चुनिंदा वार्ड में डायरिया फैलने और उससे हुई मौतों को लेकर लोगों में घबराहट है जिसके चलते अब वार्ड पार्षद भी अलर्ट है इसी के चलते राजपुरा वार्ड के पार्षद अहफाज़ मुज्जूमीर के द्वारा वार्ड में विशेष सफाई अभियान चला कर नालियों की विशेष रूप से सफाई कर कीटनाशक पाउडर का छिड़काव कराया गया साथ ही वार्ड के लोगों से अपील की गई के वह पानी को ढक कर रखें तथा उसे उबालकर इस्तेमाल करें बासी भोजन का सेवन नहीं करें तथा नलों से गंदा पानी आने पर तुरंत पार्षद से संपर्क करें शहर के विभिन्न वार्डों में डायरियां फैलने से उल्टी दस्त की शिकायत के चलते 300 से अधिक बच्चे बूढ़े जवान प्रभावित होकर जिला अस्पताल में भर्ती है तथा डायरिया के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहर में मुनादी कराई जा रही है वहीं जिला प्रशासन भी डायरिया को लेकर सचेत हुआ है तथा खाद निरीक्षक के साथ एसडीएम पल्लवी पौराणिक के द्वारा शहर की होटल चाट ठेलो पर सरप्राइज विजिट कर सैंपल लिए है तथा दुकानदारों को जरूरी चेतावनी दी गई है शहर में गंदे पानी की सप्लाई पर नगर निगम के जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने तथा महापौर के सफेद झूठ वाले बयान से स्थिति गंभीर होने पर पीएचई के द्वारा डायरिया प्रभावित वार्डो से पानी के सैंपल लेकर जांच करने पर महापौर के सफेद झूठ से पर्दा उठा दूषित पानी की रिपोर्ट के बाद लोहार मंडी पार्षद के द्वारा महापौर से इस्तीफे की भी मांग की गई है सप्ताह भर से अधिक का समय बीत चुका है डायरिया प्रभावित मरीजों का अभी भी जिला अस्पताल में आने का सिलसिला जारी होने से राजपुरा वार्ड पार्षद ने समय रहते वार्ड की साफ सफाई और जल वितरण व्यवस्था पर ध्यान देकर स्थिति पर नजर बनाए रखी है वही नगर निगम भी अब नींद से जागा है।