बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद अब चुनाव मैदान में भाजपा कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार मैदान में है जिनके बीच मुकाबला होना है आगामी 13 मई को खंडवा संसदीय सीट के लिए वोट डाले जाएंगे लेकिन अब तक चुनावी माहौल में गर्मी नहीं है प्राकृतिक पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है वहीं अब सब कुछ फाइनल होने के बाद 13 मई को वोट डाले जाना है परंतु चुनावी माहौल में कोई गर्मी नहीं है भाजपा कांग्रेस का चुनाव प्रचार अपने तरीके से जारी है लेकिन माहौल में कोई गर्मी नहीं दिखाई दे रही है कांग्रेस से नरेंद्र पटेल चुनाव मैदान में है तो भाजपा से वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल प्रत्याशी है ऐसे में चुनाव प्रचार को लेकर माहौल गर्म कर जाता है तो लेकिन दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार खामोश ठंडे झंडे बैनर सब कुछ चुनाव प्रचार से नदारत है जिसके चलते अनेक लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है वहीं दूसरी और मतदान को लेकर जिला प्रशासन आयोग के निर्देशों पर मतदाता जागरूकता अभियान चला कर प्रचार की कमी को दूर कर रहा है स्वीप कार्यक्रमों के तहत मतदाता जागरूकता रैली मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता व अन्य जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिस से मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।