डायरीए से बच्चों की मौत आरएमओ ने किया स्वीकार पार्षद दल पहुंचा जिला अस्पताल किया हंगामा

0
72

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लंबे समय से शहर में गंदे पानी की शिकायत के बाद भी निगम प्रशासन नहीं जागा और अब शहर डायरीया की चपेट में है सैकड़ो बच्चे बूढ़े अस्पताल में भर्ती है जहां उन्हें उचित इलाज नहीं मिल रहा है अस्पताल एक डॉक्टर और एक नर्स के भरोसे संचालित हो रहा है यह हालत देख कांग्रेस पार्षदो का एक दल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी और पार्षद फहीम हाशमी के नेतृत्व में जिला अस्पताल पहुंचकर वार्ड का जायजा लेकर बिगड़ी व्यवस्थाओं को देख हंगामा किया अस्पताल में मौजूद आरएमओ डॉ. भूपेंद्र गौर ने कहा कि इलाज किया जा रहा है और व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है उन्होंने यहां यह भी स्वीकार किया कि एक ब्राड डेथ बच्चा अस्पताल पहुंचा था जो शरीर में पानी की कमी से उसकी मौत हुई थी पार्षद दल ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी के अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार कर भर्ती मरीजों का उचित एव आवश्यक इलाज तुरंत कराया जाए पार्षद दल ने इस पूरे मामले के लिए महापौर माधुरी अतुल पटेल को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि लंबे समय से शहर में गंदे पानी सप्लाई की शिकायतें पार्षदों के द्वारा की जाती रही है परंतु महापौर के द्वारा इन शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया पूरा शहर गंदगी की चपेट में है नालिया फुल है उनकी नियमित सफाई नहीं हो रही है आयुक्त भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं पार्षद दल ने निगम आयुक्त को भी अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गंदे पानी और शहर में फहली गंदगी को लेकर वह कलेक्टर को ज्ञापन देंगे तथा रोड पर आकर महापौर के खिलाफ आंदोलन भी तेज करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here