जिला अस्पताल के बेलगाम होते डॉक्टर स्वयं शासकीय कार्य में उत्पन्न कर रहे बाधा

0
136

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले का सरकारी अस्पताल और यहां पदस्थ डॉक्टर स्वयं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर और स्टाफ की कमी भी इसमें रोडा अड़ा रही है शाहपुर थाने से दो लोगों के बीच आपसी मामले में मारपीट के दो मरीजों को बुरहानपुर जिला अस्पताल एमएलसी करने पहुंचे जवान के साथ ड्यूटी डॉक्टर की तकरार सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डॉक्टर को गुलई अटैच कर शोकाज नोटिस जारी किया गया है दो मरीजों की एमएलसी करने को लेकर डॉक्टर रघुवीर सिंह और जवान के बीच का विवाद अपनी अना तक पहुंच गया डॉक्टर के बड़ बोले बोल सीधा तौर पर शासकीय सिविल आचरण उल्लंघन दर्शाता है जिस के चलते डॉक्टर रघुवीर सिंह को गुलई अटैच कर शोकाज नोटिस दिया गया है, शाहपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल अधिकारी के नहीं होने के चलते शाहपुर पुलिस के द्वारा एमएलसी के लिए भेजे गए फरियादियों में से एक की एमएलसी कर दूसरे की एमएलसी करने से मना करने पर पुलिस जवान और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रघुवीर सिंह के बीच हुई बड़ बोले वार्तालाप ने डॉक्टर को जिला चिकित्सालय से बाहर का रास्ता दिखा कर गुलई अटैच कर दिया गया, वही इस पूरे बड़ बोले बोल का स्पष्टीकरण सिविल सर्जन ने नोटिस के माध्यम से 24 घंटे के बीच मांगा है दरअसल यहां पदस्थ अनेक डॉक्टर यहां आने वाले मरीजों के साथ भी कुछ इसी प्रकार के व्यवहार के मामले सामने आए हैं जिनकी शिकायत भी वरिष्ठ अधिकारियों तक की गई लेकिन वरिष्ठ अधिकारी इन शिकायतों को हल्के में लेकर मामले का पटापेष करते हैं परंतु यहां मामला दो सरकारी विभाग के मध्य का होने से अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर रघुवीर सिंह को जिला अस्पताल से हटाकर गुलई अटैच कर दिया है तथा इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण भी मांगा है अब इंतजार इस बात का है कि स्पष्टीकरण के बाद अस्पताल प्रशासन डॉक्टर के विरुद्ध क्या कार्यवाही करता है क्योंकि डॉक्टर के बड़ बोले बोल वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here