बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) इंदौर इच्छापुर मार्ग के गणपति नाका से शिकारपुरा थाने तक चार पुलियाओं के निर्माण को नगर निगम ने एक साथ प्रारंभ कर 20 मार्च तक कार्य पूर्ण होना बताया था इस निर्माण के चलते हाईवे के यातायात को गणपति नाका से बाईपास सिंधी बस्ती मोहम्मदपुरा होकर डायवर्ट किया गया वहीं छोटे और दो पहिया वाहन लोहार मंडी सिंधीपुरा राजपुरा गेट आदि से होकर निकलने में छोटे वाहन चालकों को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नगर निगम द्वारा दी गई डेट लाइन को समाप्त होने में मात्र 4 दिन का समय शेष है परंतु निर्माण की स्थिति को देख ऐसा लगता है कि इस निर्माण में अभी एक माह से अधिक का समय और लग सकता है निगम अपने चिरपरिचित अंदाज में लेट लतीफी और घटिया निर्माण के लिए भी जाना जाता है और उसी का उदाहरण इन पुलियाओं के निर्माण में उस समय देखने को मिला जब निमाड़ अस्पताल के पास निर्माणधीन पुलिया आधे अधूरे निर्माण में ही धस गई जिसके चलते पुनः निर्माण करना पड़ा वहीं इस मार्ग पर डिवाइडर के निर्माण कार्य को भी किया जाना है इस सब के चलते इंदौर इच्छापुर हाईवे पर अभी आवागवन शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती वहीं दो पहिया और छोटे चार पहिया वाहनों को अभी छोटे मार्ग गली कूचों से ही होकर गुजरना होगा यहां यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक प्रभारी जवान नियुक्त करने में असमर्थ है इस मार्ग की पुलियाओं का निर्माण कार्य कब पूरा होगा इसको लेकर नगर निगम की ओर से दूसरी डेट लाइन का सभी को इंतजार है।