पार्किंग की इस बिगड़ी व्यवस्था पर अब निगम वसूलेगा शुल्क

0
69

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम की बिगड़ी वित्तीय व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आय के स्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के पुराने पार्किंग के चार स्थानों को सशुल्क करने जा रहा है जिस से निगम की आमदनी में इजाफा हो। कमल तिराहा गांधी चौक गुजराती समाज मार्केट और बस स्टैंड पर खड़े वाहनों का ठेका देकर 5 और 10 रूपये का शुल्क घंटे के मान से वसूला जाएगा जिससे आमजन की जेब खाली होगी पेड पार्किंग के लिए अलग से निगम के पास कोई खाली स्थान बाजार क्षेत्र में नहीं है पुराने स्थान पर खड़े वाहनों को लाइन में लगाकर उनसे वसूली का निगम का प्लान तैयार है इसके नए वित्तीय वर्ष से आरंभ होने की उम्मीद है नगर निगम में चुनी हुई परिषद है जब नगर के पार्षद एहफाज मुज्जुमीर, शाहिद बंदा एंव आरिफ खान, जहीर अब्बास, हफीज मंसूरी पार्षद प्रतिनिधियों से बात की गई तो उन्होंने निगम की इस प्रकार की किसी भी कार्यवाही से अंभिज्ञता जताकर कहा कि निगम ने जिन चार स्थानों का चयन कर वहां सशुल्क पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी की है वह शहर के बाजार क्षेत्र है यहां से पार्किंग पर लगाम लगाने के बजाय इस बिगड़ी व्यवस्था पर सशुल्क पार्किंग लागू करने से आवागवन और बाधित होगा नगर निगम को वित्तीय परेशानी है तो बकाया करों की सख्ती से वसूली करना चाहिए बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करना चाहिए साथ ही स्थापना खर्चे पर भी कटौती करना चाहिए शहर में पेड पार्किंग के लिए नए स्थान का चयन कर वहां यह व्यवस्था लागू करना चाहिए। ताकि शहर की जनता को सुविधाओं के साथ निगम की आर्थिक व्यवस्था में भी सुधार आऐगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here