बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र के हजारों परिवारों का चयन कर आवास निर्माण के लिए ढाई लाख की राशि स्वीकृत कर तीन किस्तों में हितग्राही को इसका लाभ दिया गया इस योजना में वर्ष 2017 से 2020 के मध्य विभिन्न डीपीआर के माध्यम से स्वीकृत हजारों हितग्राही लाभान्वित हुए हैं लेकिन इसी बीच 575 ऐसे हितग्राही है जिन्होंने प्रथम और द्वितीय किश्त मिलने के बाद भी मकान निर्माण नहीं कर मिलने वाली राशि को डकार गए जिसकी वसूली के लिए नगर निगम प्रशासन सख्त हुआ है तथा ऐसे हितग्राहियों की संपत्ति राज सात करने की कार्यवाही आरंभ की है जिस से ऐसे हितग्राहियों में हड़कंप मचा हुआ है लंबा समय बीत जाने तथा निगम के बार बार निर्माण के अवसर देने के बाद भी कार्य पूरा नहीं करने पर अब ऐसे हितग्राहियों पर नगर निगम प्रशासन सख्त होकर संपत्ति राज सात की कार्यवाही कर रहा है मंगलवार को ऐसे 5 से अधिक हितग्राहियों पर कार्यवाही करने उनके घर पहुंच कर उनकी संपत्ति नीलामी के बैनर भी लगाए गए हैं प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर निगम शहरी क्षेत्र के 6 हजार से अधिक हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया जिसमें 575 ऐसे हितग्राही है जिन्होंने आवास निर्माण की पहली और दूसरी किस्त मिलने के बाद भी निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तथा राशि डकार ली गई 575 हितग्राहियों पर बकाया करोड़ो की राशि के लिए अब यह अभियान चलाया जा रहा है ऐसे हितग्राहियों ने निर्माण शुरू नहीं करने की दशा में यह राशि समर्पित भी नहीं की है ऐसे में अब नगर निगम संपत्ति राजसात की कार्यवाही के साथ ही पुलिस में धोखाधड़ी के लिए एफआईआर भी कराने की कार्रवाई जारी है।