बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्रमाण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है इसको लेकर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी और लालबाग पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चला कर शुक्रवार को रेलवे स्टेशन यात्री प्रतीक्षालय सहित पूरे परिसर में पुलिस डॉग के द्वारा चेकिंग की गई प्लेटफार्म पर बैठे यात्री और उनके सामान को पुलिस डॉग के द्वारा चेक किया गया यात्रियों से भी पूछताछ की गई इसके साथ ही यात्री प्रतीक्षालय और रेलवे स्टेशन परिसर को भी पुलिस डॉग के माध्यम से सर्च किया गया। ज्ञात हो की 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्रमाण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है जिसको लेकर देश भर में सुरक्षा एजेंसी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है यात्री ट्रेनों में भी सुरक्षा को लेकर आरपीएफ जीआरपी अलर्ट है इस आयोजन के तहत रेलवे स्टेशन में आवागवन का भारी दबाव है सार्वजनिक भीड़ यूपी जाने वाली ट्रेनों में देखी जा रही है रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय की ओर से अलर्ट जारी होने के चलते सुरक्षा के चाक व चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं आरपीएफ और जीआरपी और स्थानीय पुलिस बल के जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं रेलवे स्टेशन पर हर आने जाने वाले यात्रियों और उनकी सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है।