बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्ष 1980 से अस्तित्व में आए गणपति नाका सिंधी बस्ती बाईपास का वर्षों बाद विकास हुआ लेकिन इसके बाद भी यहां अनेको ऐसी समस्याएं हैं जो दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं जिस पर उद्योगपति सवाल उठा रहे हैं निर्माण एजेंसी के द्वारा रोड का निर्माण कर डिवाइडर तो लगाए गए लेकिन यह अमानक स्तर से लगे होने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है अमानक तरीके से डिवाइडर पर मोड होने से दुर्घटना हो सकती है वही इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगाए जाने से यहां अंधेरा पसरा हुआ है दरअसल गणपति नाका से सिंधीपुरा बस्ती बाईपास जिस समय अस्तित्व में आना था उस समय नहीं आया वर्तमान में इस बाईपास के अस्तित्व में आने के साथ ही इस से लगे आबादी क्षेत्र से होकर गुजरने से इसका महत्व ही समाप्त हो गया है बायपास मार्ग होने के साथ जहां बड़े वाहनों के साथ छोटे वाहन भी रफ्तार से दौड़ रहे हैं वहीं टेक्सटाइल से जुड़े छोटे.बड़े वाहन भी बाईपास पर दौड़ कर यातायात को प्रभावित कर रहा है बायपास रोड पर लगे डिवाइडर के अमानक होने पर जिला कलेक्टर ने कहा कि वह इस मामले की जांच कराएगी तथा जो डिवाइडर अमानक होकर गैर तरीके से लगे हैं उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा साथ ही इस मार्ग के शेष रहे हिस्से पर भी सड़क पट्टी की व्यवस्था की जाएगी क्षेत्र के उद्योगपतियों का इसको लेकर आरोप लगा रहे हैं कि वह नगर निगम को वर्षों से साफ सफाई सड़क बत्ती का टैक्स दे रहे हैं परंतु उन्हें आज तक यह व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है।