बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अवैध खनन को लेकर जिला बदनाम है लंबे समय से खनन माफिया के द्वारा जिले की नदियों को छन्नी किया जा रहा है पिछले समय खनन को लेकर ठेका भी हुआ इसके बाद भी अवैध खनन पर लगाम नहीं रेत माफियाओं की आपसी खींचतान के चलते ठेकेदार अपना ठेका समय से पहले सिलेंडर करने को तैयार है अवैध खनन को लेकर और उसे रोकने के लिए लाचार अमला सोमवार की मध्य रात्रि के बाद इंदौर इच्छापुर स्थित मोना नदी के घाट से अवैध खनन की सूचना पर माइनिंग अधिकारी गोविंद पाल अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे जहां दो ट्रालियों के साथ कुछ लोग अवैध खनन करते पाए जाने पर खनिज अमले ने उन्हें रोका जिस पर विवाद में 15 से 20 रेत माफियाओं ने खनिज अधिकारी और उनकी टीम पर हमला किया विवाद बढ़ता देख माफियाओं के लोग मौके से फरार हो गए इस घटना की रिपोर्ट खनिज अधिकारी के द्वारा शाहपुर थाने में रात्रि 1.30 बजे के करीब की गई तथा घटना की सूचना जिला कलेक्टर को भी दी गई रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है वह अंधेरी रात में अवैध कारोबार में मस्त है उन्हें प्रशासन की कोई चिंता नहीं राजनीतिक संरक्षण के चलते वह अधिकारियों पर हमले से भी नहीं डर रहे हैं अवैध रेट के कारोबार ने जहां माईनिंग को अपनी गिरफ्त में ले रखा है वहीं अब माईनिंग अधिकारी जो कभी अवैध खनन पर कार्यवाही के लिए आगे नहीं आए अब आधी रात को घाटों पर पहुंचकर कार्रवाई में लगे हैं जिस से राजनीतिक गुटबाजी उभर कर सामने आ रही है इसी के चलते वेध से अधिक रेत खनन हो रहा है जिस पर जिला कलेक्टर को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए।