बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नए वर्ष के पहले ही दिन से ड्राइवर की हड़ताल देशभर में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है नए कानून के तहत एक्सीडेंट होने पर 10 लाख का जुर्माना और 10 वर्ष की जेल होने वाले कानून के विरोध में सोमवार को बस टैक्सी ऑटो ट्रक व अन्य चार पहिया वाहन के ड्राइवर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने इस काले कानून के खिलाफ इसे समाप्त करने के लिए एक ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई है कि नए कानून को समाप्त कर उनकी रोजी-रोटी की सुरक्षा की जाए नए कानून के विरोध में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि नए कानून के लागू होने पर उन्हें ड्राइवर लाइन छोड़कर कोई अन्य मजदूरी करने को मजबूर होना पड़ेगा सैकड़ो की संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ड्राइवर ने नारेबाजी करते हुए मांग की के इस कानून को तुरंत समाप्त किया जाए ड्राइवर का कहना है कि जो कानून ड्राइवर को सुरक्षा नहीं देकर जेल भेजना चाहता है वह इसकी घोर निंदा करते हुए शासन से मांग करते हैं कि उक्त कानून को समाप्त किया जाए वही मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर नए प्रावधान जोड़ने की केंद्र सरकार की इस नीति का कांग्रेस ने विरोध किया और हड़ताल कर रहे ड्राइवर के बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ने ड्राइवर को समर्थन जताते हुए इसकी निंदा की है।