केन्द्रीय नेत्रत्व के चौकाने वाले फैसले से अटकलो पर लगा विराम

0
88

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधान सभा चुनाव के टिकिट वितरण से लेकर कैबिनेट के गठन तक भाजपा के केन्द्रीय नेत्रत्व ने सभी को चौकाया है, सोमवार को भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट में मंत्री बनाऐ जाने को लेकर खूब अटकलों का दौर चल कर बधाई तक दी गई लेकिन शपथ विधि के लिए लिफाफा खुलते ही सब चौंक गए भाजपा के नए फार्मूले के तहत एक ससंदीय क्षेत्र से एक विधायक को मंत्री बनाने का फार्मूला तय किया गया था जिस के तहत खंडवा संसदीय क्षेत्र को भी उम्मीद थी के जिले की दो विधायको में से एक को जरूर मंत्री मंडल में शामिल किया जाऐगा लेकिन बुरहानपुर जिले से भारी मतों से चुनाव जीती पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और नेपानगर से जीत दर्ज कराने वाली आदिवासी विधायक सुश्री मंजू दादू के मंत्री मंडल में शामिल होने की जिले की जनता को पूरी उम्मीद थी परंतु ऐसा नही होने से क्षेत्र में मायूसी का माहौल है, इसी प्रकार इनके मंत्री मंडल में शामिल नही होने से खंडवा संसदीय क्षेत्र को मंत्री मंडल में नेत्रत्व नही मिला है, इस को लेकर सूत्र बता रहे है कि खंडवा संसदीय क्षेत्र की अनदेखी नही होगी निमाड की सभी सीट भाजपा की झोली में है, इस लिए शीघ्र ही बुरहानपुर जिले को मंत्री मंडल में प्रतिनिधत्व मिलेगा। सूत्रों के इस आश्वासन से क्षेत्र को फिर एक बार उम्मीद बंधी है कि अर्चना चिटनीस मंजू दादू जल्द इन में किसी एक को मंत्री बनाया जाऐगा क्युंकि भाजपा केन्दी्रय नेत्रत्व ने जाती समाज का संतूलन मंत्री मंडल के गठन में बनाऐ रखा है, जिस फार्मूले के तहत इस जिले से मंत्री बनना तय माना जा रहा है, परंतु इस के लिए थोडा इंतेजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here