फिर मिला अवैध हथियारों का जखीरा
पुलिस अवैध हथियार निर्माण और तस्करी रोकने में नाकाम

0
92

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले का ग्राम पचौरी अवैध हथियारों के निर्माण के लिए जाना जाता है सिकलीगर समाज यहां खुले आम अवैध रूप से हथियारों का निर्माण कर देशभर में इसकी तस्करी करता है परंतु जिले का पुलिस विभाग नाम मात्र की कार्यवाही कर अतिश्री कर लेता है दशकों से ग्राम पचौरी अवैध हथियारों के निर्माण को लेकर बदनाम है परंतु यहां अवैध हथियारों के निर्माण को रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम है सोमवार को भी खकनार पुलिस के द्वारा फिर एक बार अवैध हथियारों की तस्करी करते एक आरोपी को 12 अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा है आरोपी उत्तर प्रदेश का होना बताया गया है इसी मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने आरोपी को हथियारों के साथ मीडिया से रूबरू कराते हुए बताया कि ग्राम पचौरी से हथियार लेकर निकले आरोपी को खकनार पुलिस के द्वारा बड़ी दबंगई के साथ पकड़ा 12 पिस्टल बरामद किया तथा ग्राम पचौरी के सिकलीकर दारा सिंह के ठिकाने पर दबिश देकर हथियार बनाने के लिए उपयोग में आने वाले औजार भी जप्त किए गए परंतु सिकलीगर आरोपी अनिल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है खकनार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मामला यह नहीं की पुलिस ने तस्कर को पकड़ा मामला यह है कि आखिर ग्राम पचौरी के अवैध हथियार निर्माण कर्ताओं पर पुलिस का कोई खौफ क्यों नहीं क्या वजह है कि पुलिस की बार-बार कार्यवाही के बाद भी यहां अवैध हथियारों का निर्माण जारी है जो जांच का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here