बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद भारी आक्रोश से दोनों ही पार्टियां चिंतित है भाजपा में हर्षवर्धन चौहान के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पूरा गणित गड़बड़ाता नजर आ रहा है वहीं कांग्रेस में भी प्रत्याशी के भारी विरोध के चलते दोनों ही दल विचार मंथन में लग गए हैं चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब तक बीजेपी कांग्रेस के विरुद्ध निर्दलीय के रूप में हर्षवर्धन चौहान के नाम निर्देशन पत्र चुनाव कार्यालय से लिया गया है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह के साथ ही डॉक्टर फरीद काज़ी के नाम निर्देशन पत्र कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्राप्त किया है कांग्रेस से अल्पसंख्यक प्रत्याशी की मांग डॉक्टर फरीद काज़ी ने ही उठाई हैं यदि पार्टी अल्पसंख्यकों की सुनवाई नहीं करती है तो फरीद काज़ी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी उम्मीद है ऐसे में हर्षवर्धन चौहान के भाजपा प्रत्याशी के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तो सीधा नुकसान भाजपा प्रत्याशी को उठाना होगा ऐसी ही स्थित कांग्रेस में भी बनती नजर आ रही है जिससे यह मुकाबला चतुरकोणीय होता नजर आ रहा है वैसे कांग्रेस ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है कि निर्दलीय के रूप में कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरे लेकिन भाजपा अब भी हर्ष चौहान के निर्दलीय चुनाव लड़ने को हल्के में लेकर कोई पहल करती दिखाई नहीं दे रही है 26 अक्टूबर को भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अर्चना चिटनीस और ठाकुर सुरेंद्र सिंह नाम निर्देशन पत्र भरने की घोषणा कर चुके हैं भाजपा के निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने वाले हर्ष चौहान और कांग्रेस की ओर से अल्पसंख्यक प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले फरीद क़ाज़ी भी अपने नाम निर्देशन पत्र भरेंगे।