गणेश विसर्जन चल समारोह
फिल्मी गानों की धुन पर थिर्के युवक

0
55

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन चल समारोह का सिलसिला गुरुवार देर शाम से शुरू होकर शुक्रवार देर शाम तक जारी रहा गुरुवार को पहले घर में विराजित प्रतिमाएं विसर्जित की गई फिर बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला देर रात से शुरू हुआ जो शुक्रवार के दिन भर देर शाम तक जारी रहा गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर प्रशासन की ओर से व्यवस्था दी गई थी जिसके तहत बड़ी प्रतिमाएं कमल तिराहे से नेहरू चौक जयस्तम शनवारा सिंधी बस्ती होकर बिटिया रोड से रेणुका माता होकर हतनूर पुल से विसर्जित होना था परंतु शुक्रवार को कुछ एक प्रतिमा इस मार्ग से होकर निकली अन्य सभी शेष छोटी बड़ी प्रतिमाएं कमल टॉकीज गांधी चौक फववारा चौक होकर राजघाट की ओर प्रस्थान हुई इस बीच प्रातः से ही शहर के बड़े भाग में बिजली सप्लाई लगभग 15 घंटे से अधिक बंद रही जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा चल समारोह को लेकर प्रशासन की ओर से कुछ व्यवस्था दी गई थी लेकिन प्रशासन की इस व्यवस्था को नजरअंदाज करते हुए गणेश मंडलों के युवक फिल्मी गानों की धुन पर गुलाल उड़ाते खूब थिर्के इस बीच नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का असर देखा गया चल समारोह के मुख्य मार्ग गंदगी से पटे रहे सड़कों पर गंदगी नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर फैला रहा। नगर निगम प्रशासन तीज त्योहारों के अवसर पर भी सफाई कर्मचारी की हड़ताल को लेकर गंभीर नहीं नजर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here