बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के मुकाबले कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को मिलने वाला भारी समर्थन और सफलता पर अल्पसंख्यकों के शहर बुरहानपुर में पहुंचने पर मंच से उसे अल्पसंख्यकों को नजरअंदाज करने और मंच से बोलते नहीं देने पर कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए मंगलवार रात्रि को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेत्रतव में बुरहानपुर पहुंची इकबाल चौक पर आमसभा में अल्पसंख्यक नेता डॉक्टर फरीद काज़ी ने अल्पसंख्यकों को साइड लाइन करने और उन्हें मंच से अपनी बात नहीं रखने देने पर बड़ा बवाल हो गया और कांग्रेस की यह जन आक्रोश यात्रा स्वयं कांग्रेसियों के जन आक्रोश का शिकार होकर रह गई प्रदेश में कांग्रेस का माहौल है उसे जनता का समर्थन मिल रहा है परंतु कांग्रेस की टॉप टू बॉटम गुटबाजी उसे डुबोने की कगार पर है प्रदेश में बुरहानपुर ऐसा दूसरा बड़ा केंद्र है जहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मतदाता है परंतु अल्पसंख्यकों के शहर में ही अल्पसंख्यकों की बात अगर नहीं सुनी गई तो फिर,,,,,,? ऐसे ही मामलों पर कांग्रेस की आपसी खींच तान में यह तै नहीं कर पा रही है कि आखिर विधानसभा चुनाव 2023 में अलम बरदार कौन कांग्रेस की आपसी खींचतान भाजपा के रसतों को साफ करती दिखाई दे रही है।