बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जन आशीर्वाद के बहाने जनता का आशीर्वाद लेने इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा का शुक्रवार को जिले में खकनार ब्लाक से प्रवेश हुआ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल मंत्री तुलसी सिलावट भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस जिला अध्यक्ष मनोज लधवे सहित अन्य भाजपा नेता जन आशीर्वाद रथ पर सवार होकर निकले इस यात्रा में कार्यकर्ता और नेताओं की भीड़ नजर आई परंतु आमजन ने इस यात्रा से दूरी बनाए रखी जिसका उदाहरण इस आशीर्वाद यात्रा के दौरान रास्ते में ग्राम कारखेड़ा दरियापुर आदि में होने वाली जनसभा में देखने को मिला यहां सभा के लिए भारी भरखम व्यवस्था में पंडाल में खाली पडी कुर्सीया इसका प्रमाण है कि जनता भाजपा के वादों और इरादों को जान चुकी है मंच से भाजपा नेता अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनते नहीं थक रहे थे परंतु नेताओं की बात सुनने मुट्ठी भर लोग ही पहुंचे खकनार से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा का समापन देर रात असीरगढ़ पहुंचकर हुआ इस बीच भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा बुरहानपुर शहर के अनेक वार्डो से होकर गुजरी इस बीच इंद्रदेव मेहरबान हो गए और झमाझम बारिश के चलते उसके मार्ग पर जल भराव की स्थिति में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों की भाजपा नेताओं के दावों की पोल भी खोल कर रख दी भाजपा नेता बुरहानपुर में पांच हज़ार करोड़ के विकास का दावा कर रहे हैं और शहर के प्रमुख मार्गो की हालात यह है कि भाजपा की यह जन आशीर्वाद यात्रा शहर के वार्डो से घुटने और कमर तक पानी से होकर गुजरी जिस से नेताओं के सफेद छठ का पर्दा फाश होता नजर आता है भाजपा विधानसभा चुनाव में पूरा दम ख़म लगाने में जुटी है परंतु उसकी यह जन आशीर्वाद यात्रा जिले में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई है जनता भाजपा के वादों और नारों को अच्छी तरह जान चुकी है जिसके परिणाम भी इस चुनाव में देखने को मिल सकते हैं।