बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में पहले गंदगी की शिकायतों पर विराम लगाने तथा अस्पताल में सफाई व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर जिला कलेक्टर के द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्री पाटीदार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था जिसका कार्य सफाई व्यवस्था बनी रहे इसकी निगरानी करना था परंतु धीरे-धीरे समय के साथ डिप्टी कलेक्टर के द्वारा क्लीनिकल मामलों में हस्तक्षेप करने डॉक्टर की उपस्थिति के संबंध में उन्हें निर्देश देने के मामले को यहां पदस्थ डॉक्टर इसे क्लीनिकल हस्तक्षेप मान इसे कम करने के लिए जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की गई है कि प्रशासनिक अधिकारी का क्लीनिकल मामलों में दखल कम किया जाए सफाई को लेकर उनके द्वारा जो दिशा निर्देश दिए जाएंगे वह मान्य है परंतु डॉक्टरों की उपस्थिति मामलों में एक सेकंड क्लास अधिकारी का क्लास वन अधिकारी पर दखल या मान्य नहीं है इस संबंध में मध्य प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर कैलाश खैरनार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठेके पर है तथा ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा ठीक प्रकार से सफाई नहीं करने तथा सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने के चलते सफाई को लेकर शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर के द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्री पाटीदार को जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी बनाया गया परंतु उनके द्वारा धीरे-धीरे क्लीनिकल मामलों तथा डॉक्टर की उपस्थिति के मामलों पर भी उनका हस्तक्षेप बढ़ने को लेकर मध्य प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन इसका विरोध करता है यदि उनके इस हस्ताक्षर पर अंकुश नहीं लगाया गया तो संगठन के दिशा निर्देश के तहत आगे भी विरोध जारी रहेगा।