नाला बनाकर भूला निगम अब कच्ची नाली खोदकर कर रहा जल निकासी

0
59

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शनवारा चौराहे पर जलभराव रोकने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा शनवारा चौराहे से एक बड़े नाले का निर्माण वर्ष 1995-96 में लाखों रुपए खर्च किया गया था शनवारा चौराहे से पांडारोल नाले तक बड़े नाले के निर्माण के बाद शनवारा चौराहे के जलभराव में काफी कमी आई इस नाले का उपयोग वर्षा काल में होने तथा नाले से लगी गुजराती मोड़ धर्मशाला से लगी दुकानों के द्वारा नाले पर स्लैब डाल रास्ता बंद होने से इस बड़े नाले के बंद होने तथा नगर निगम प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं देने तथा सफाई नहीं होने से यह समय के साथ बंद हो गया और अब पत्थर पीर मार्ग की नाली से ओवरफ्लो के चलते रास्ते पर गंदा पानी जमा होने तथा उसकी निकासी के लिए कच्ची नाली खुद पाइप डाल यह पानी पुनः पांडारोल नाले में उतारने का काम किया जा रहा है जबकि नगर निगम प्रशासन को इस नाले पर दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ नाले की सफाई कर इसे चालू करना चाहिए ताकि शनवारा चौराहे पर होने वाले जलभराव की निकासी के साथ अन्य गंदे पानी को भी इस नाले के माध्यम से पांडारोल नाले में छोड़ा जा सकता है परंतु नगर निगम प्रशासन ऐसा नहीं कच्ची नाली खोद पाइप डालकर अतिश्री कर रहा है जो उचित नहीं है यदि इस नाले को पुनः साफ कर चालू किया जाए तो शनवारा जलभराव से भी निजात मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here