बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्ष 2011 में मासिक पत्रिका के नाम पर कार्यालय खोलकर पत्रकार बने कैलाश नाथूलाल पोरवाल ने शहर की अनेक महिलाओं को रोजगार लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई थी जिसके चलते आरोपी के विरुद्ध सिटी कोतवाली में मामला दर्ज होने पर वह फरार हो गया था वर्ष 2012 में स्थाई वारंटी घोषित होने पर पुलिस निरंतर प्रयासरत रही और उसे सफलता भी मिली तथा कैलाश नाथूलाल पोरवाल को पकड़ उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया दरअसल पुलिस के स्थाई वारंटी अभियान के तहत ऐसे फरार चल रहे स्थाई वारंटी ओं को गिरफ्तार करने की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार के निर्देशन में की जा रही है इसी अभियान के तहत ही पत्रकार पोरवाल को स्थाई निवासी बदनावर जिला धार को बदनावर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया वर्ष 2011 में शिक्षित बेरोजगार ठगी गई महिलाओं की शिकायत पर सिटी कोतवाली ने धारा 406 420 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था तभी से आरोपी फरार चल रहा था स्थाई वारंटी होने से पुलिस के इस विशेष अभियान ने उसे धर दबोचा।