अतिक्रमणकारियों के लिए जिला प्रशासन का नवाचाररोजगार मूलक योजनाओं से जोड़कर लाएंगे राह पर

0
65

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) लंबे समय से जिले में वन अतिक्रमण कारी जिला प्रशासन के लिए सर दर्द बने हुए थे जिन्हें राह पर लाने के लिए पहले सख्ती दिखाते हुए उन्हें पकड़ विभिन्न मामले दर्ज कर उनके नेताओं को सलाखों के पीछे डाला गया वही अब जिला प्रशासन का फोकस भोले भाले आदिवासी जो किसी के बहकावे में आकर नवाड काटकर अतिक्रमण कर रहे थे उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने रोजगार उपलब्ध कराने तथा वनों की रक्षा के लिए ग्राम बाकडी पहुंचकर एसपी कलेक्टर ने उन से सीधा संवाद किया नवाचार करते हुए ऐसे भटके हुए आदिवासियों को राह पर लाने तथा ग्राम वाकडी की दिनचर्या को वापस लाने के लिए यहां एक संवाद सिविर आयोजित कर ग्राम के आदिवासियों को हनुमान जी के चित्र को सामने रख उन्हें शपथ दिलाई गई वह अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे तथा वनों की सुरक्षा वह स्वयं करेंगे ग्राम बाकडी के आदिवासियों के साथ नवाचार पर बोली जिला कलेक्टर भव्य मित्तल इससे पहले की कोई और उन्हें नवाड काटने के नाम पर गुमराह करें क्यों ना हम खुद उन तक पहुंच कर उनकी बात सुने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ कर उन्हें रोजगार दिलाए जिला कलेक्टर ने इस पूरे मामले पर चर्चा करते हुए इस प्रतिनिधि को बताया कि संमबल मनरेगा जैसी शासन की रोजगार मूलक योजनाओं से जोड़कर उन्हें रोजगार देने की पहल की गई है साथ ही जिले में जो जंगल कटा है वही फिर से पौधे रोप कर उसे संरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी इन्हें ही सौंप दी जाएगी जिससे उनके मन में जंगल की सुरक्षा का भाव पैदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here