बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्य प्रदेश सरकार की बुजुर्गों को तीर्थ कराने की योजना अब भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों को सैर सपाटा की योजना बनकर रह गई है इस योजना पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ने सवाल खड़े करते हुए कहां है कि इस योजना का मूल उद्देश्य अब भटक गया है पात्र लोगों के नाम चयन नहीं कर भाजपा के नेताओं के परिवार और परिजनों को पिछले दरवाजे से एंट्री देकर तीर्थ दर्शन योजना का लाभ दिलाया जा रहा है उन्होंने कांग्रेश की कमलनाथ सरकार का हवाला देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों की सूची पहले सार्वजनिक की जाए फिर लॉटरी पद्धति से चयन किया जाए ताकि सरकार की योजना का लाभ सभी को समान रूप से मिल सके उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार की इस योजना का लाभ भाजपा नेता और उनके करीबी लोग सीधे घुसपैठ कर उठा रहे हैं उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस योजना में आए आवेदनों की सूची बनाई जाए तथा सभी आवेदन जनप्रतिनिधियों के समक्ष रख पात्र लोगों का चयन लॉटरी के द्वारा किया जाए ताकि सभी लोगों को लाभ मिले उन्होंने आगे कहा कि भाजपा इस योजना में सीधे तौर पर लाभ दिलाने की नीति को त्याग कर आमजन के लिए योजनाओं को जारी रखें यदि आने वाले समय में इस योजना में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने आई तो उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार जल्द ही इस योजना के पात्र हितग्राहियों को हवाई यात्रा भी कराने जा रही है जिसके लिए बजट प्रावधान भी सरकार कर चुकी है।