बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर को जल सप्लाई करने वाला उतावली पंप बिजली की आंख में चोली का शिकार है बिजली बंद होने से उतावली समवेल से शहर की शनवारा शाही किला और सिंधीपुरा पानी टंकियों को भरकर 20 से अधिक वार्डों में पिए जल सप्लाई किया जाता है परंतु यहां पूरे समय निरंतर बिजली नहीं मिलने और टंकियों के नहीं भरे जाने से शहरवासी प्यासी रह जाते हैं पिछले दिनों थोड़े से समय की आंधी और बूंदाबांदी से उतावली पंपिंग स्टेशन 4 घंटे से अधिक बिजली बंद होने से शनिवार को शहर के 20 से अधिक वादों में पेयजल सप्लाई नहीं हो सका रमजान पर्व और त्योहार पर्व के चलते जल की खपत में बढ़ोतरी हुई है उस पर इस प्रकार की लापरवाही ने पूरी व्यवस्था को चौपट कर रख दिया शहर को मीठा पानी पिलादे वाला पंपिंग स्टेशन उतावली पर आपात स्थिति के तौर पर हाई टेंशन लाइन भी है परंतु इसके बाद भी इसका उपयोग कर शहर की टंकियों को भरने का कार्य नहीं करना जिम्मेदारों की लापरवाही को उजागर करता है शहर के बड़े भाग् में उतावली जल प्रदाय से शहर की टंकियों को भरने का कार्य नहीं करना जिम्मेदारों की लापरवाही को उजागर करता है शहर के बड़े भाग् में उतावली जल प्रदाय केंद्र से जल का वितरण होता है बावजूद इसके जिम्मेदारों का यह कहकर पल्ला झाड़ लेना कि उतावली पर 4 घंटे से अधिक बिजली बंद होने से जल प्रदाय नहीं हो सका निगम प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है आने वाले समय गर्मी के साथ बिजली हवा पानी और आंधी प्राकृतिक तूफान का समय है जिसके चलते बिजली बंद होने पर आपात काल के तौर पर हाई टेंशन लाइन से बिजली लेकर टंकियों को भरा जाना चाहिए ताकि शहर वासियों को पेयजल उपलब्ध हो सके।