बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रमजान माह के चलते ईद की खरीदारी को लेकर बाजार में होने वाली भीड़ भाड़ और चार पहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग और अतिक्रमण ने यहां पैदल चलना भी मुश्किल कर दिया है लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है सुभाष चौक गांधी चौक खान का रोड कमल टॉकीज नगर निगम रोड क्षेत्र में बढ़ती भीड़ भाड़ उस पर हाथ ठेले और फुर्ट के खवांचे वालों का अतिक्रमण इसे और अधिक बाधा उत्पन्न कर रहा है तीज त्योहारों का अवसर हो या फिर सामान्य दिनों की ग्राहकी शहर से लेकर ग्राम तक के ग्राहक इन क्षेत्रों में पहुंचकर खरीदारी करते हैं नगर निगम गांधी चौक मार्ग पर अनेक व्यावसायिक कॉमप्लेक्स होने तथा इनमें पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने से प्रतिष्ठानों के बाहर मुख्य मार्ग पर दोपहिया वाहनों की पार्किंग पर कोई अंकुश नहीं होने से यहां सदा जाम की स्थिति बनी रहती है वही कमल चौक पर चार पहिया वाहनों की बेतरतीब मुख्य मार्ग पर पार्किंग होने से यहां पैदल चलना भी मुश्किल है ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर इन मार्गों पर पुलिस जवानों की ड्यूटी नहीं होने से यह व्यवस्था और बेलगाम है इसी प्रकार कमल टॉकीज से गांधी चौक की ओर जाने वाले नगर निगम मार्ग पर निर्मित शॉपिंग कंपलेक्स और व्यवस्यक प्रतिष्ठानों के नियम विरुद्ध निर्माण पर भी नगर निगम के जिम्मेदार विभाग मौन है इसको लेकर अनेक बार मांग भी उठी है कि इन व्यावसायिक भवनों में पार्किंग के स्थान पर भी अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर अनुमति का उल्लंघन होने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है परंतु प्रशासन इस पर भी मौन है इसी के चलते यहां आए दिन जाम की स्थिति बनती है लेकिन राजनीतिक दबाव और प्रभाव के बीच यहां स्थिति गंभीर होती जा रही है।