बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा अपने संगठनात्मक दौरे पर शनिवार शाम यहां पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेताओं के परिवारजनों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय बृजमोहन मिश्र स्वर्गीय परमानंद गोविंद जी वाला स्वर्गीय अमृतलाल तारवाला और स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के परिजनों से मिलने के साथ ही लघु उद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष रतनलाल हासन नंदानी जी से भी मिले इन परिवारों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि भाजपा देश की अतुल्य पार्टी है इसका किसी से कोई मुकाबला नहीं है 2023 और 2024 के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि 2018 में प्रदेश में भाजपा केवल 5 सीट से पीछे रह गई थी लेकिन अब वह पूरी तरह से चुनाव को लेकर तैयार है बूथ स्तर तक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है उन्होंने निमाड़ की सभी 16 सीटों को जीतने की पूरी व्यवस्था तय कर लेने का दावा किया उनका कहना है कि इस बार निमाड़ की सभी 16 सीट पर भाजपा जीत दर्ज कराएगी निमाड़ की 16 सीट पर जीत की पूरी व्यवस्था कर ली गई है इसको वह कुछ स्पष्ट नहीं कर पाए की व्यवस्था क्या,,,,? उन्होंने अपने इस दौरे को संगठन का दौरा बताते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा के शासन में आते ही धारा 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दों को हल कर लिया गया है जिसके चलते भाजपा विश्व की सबसे अतुल्य पार्टी बन गई है इस पार्टी का किसी अन्य राजनीतिक दल की पार्टी से कोई मुकाबला नहीं बचा है उन्होंने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के संबंध में कहा कि वह केवल कार्यकर्ताओं वरिष्ठ और कनिष्ठ नेताओं और युवाओं से मिलने और चेहरे देखने आए हैं चुनाव में चेहरा बदला जाएगा या नहीं यह वह नहीं जानते।