निंबोला थाना अंतर्गत पुलिस टीम पर हमला करने वाले 13 अतिक्रमणकारियों को  किया गिरफ़्तार

0
59

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंग कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर  आयुष अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस ने धूलकोट के केवडिया फाल्या में   आरोपियों की तलाश में गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले 13 आरोपियों को, जो जंगल के अतिक्रमणकारी भी है, गिरफ्तार कर लिया है।  उनि शशिकांत गौतमउनि जयपाल सिंह राठौर, सउनि अजेश जायसवाल, प्र.आर. भरत देशमुख, प्र. आर. मुकेश मोरे, प्र.आर. विक्रम चोहान , आर. आनंद श्रीवास, आर. सदाशिव, आर. दुर्गेश पटेल टीम बनाकर थाना नेपानगर के  फरार आरोपीयो की तलाश मैं धुलकोट क्षेत्र में गए जहां टीम को पता चला कि संदिग्ध गोरेलाल पिता ज्ञानसिंग धुलकोट में केवडिया खाली फाल्या में ही मौजूद है। गोरेलाल धुलकोट में घर के सामने ही   मिला। जिसे टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ हेतु चौकी धुलकोट लाने के लिये जैसे ही आगे बढ़े कि सामने से गोरेलाल के लड़के नेपाल एवं रितेश के साथ करीबन 15-20 महिला पुरुष अपने अपने हाथो में लकड़ी कुल्हाडी फाल्या लेकर आए और पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में पुलिस कर्मियों को चोटें आई है। उक्त घटना पर आरोपियों के विरूद्ध थाना निम्बोला में  धारा 147,148,149,294,341,307,353,332 का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीमें गठित कर आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु मौके के लिए रवाना किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में 4 पुरुष व 9 महिला आरोपी कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण *.गोरेलाल .रितेश .राजाराम . नेपाल सिंह .मीरा बाई पिता टेम सिंग बारेला . चका बाई पति झीनिया . सिंधु बाई पति घरस्यू . चंदा बाई पति राकेश बारेला . ललिता पति प्रीतेश . उर्मिला पति गोपाल . फीला बाई पति गोरेलाल . गीता बाई पति धनिलाल . समरी बाई पति भाई राम बारेला* को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here