मां, बहन, बच्चों को समर्पित रहेगा मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला-पूर्व मंत्री चिटनिस

0
56

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) माँ ताप्ती के किनारे बसे बुरहानपुर शहर की अपनी एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत रही है, इसी सांस्कृतिक विरासत की कड़ी में आज भी बुरहानपुर की कला प्रेमी जनता सांस्कृतिक कलात्मक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन निरंतर करती रही है और उसमें उसकी सक्रिय सहभागिता रहती है। इन्ही कलात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों की परंपराओं में बुरहानपुर के समीप ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी के मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रामोदय मेले का आयोजन किया जाता रहा है एवं विगत 2 दशकों से यह परंपरा चली आ रही है। इस वर्ष भी चैत्र की नवरात्रि में 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक ग्राम धामनगांव में ग्रामोदय मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला विशेष मां, बहन और बच्चों को समर्पित रहेगा।
यह जानकारी बुरहानपुर में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने दी। प्रेसवार्ता में वाघेश्वरी देवी संस्थान अध्यक्ष अशोक पाटिल, शाहपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामभाउ सोनवणे, गुलचंद्रसिंह बर्नेे, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, डॉ.कविता सूर्यवंशी, राजू पाटिल, मुकेश शाह, वीरेन्द्र तिवारी, प्रदीप पाटिल, मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला समिति अध्यक्ष दिनकर महाजन, रूद्रेश्वर एंडोले, रवि गुप्ता, नीतिन महाजन, संजय पवार, गफ्फार मंसूरी, प्रविण लोहार सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि आदिशक्ति के पर्व चैत्र नवरात्र के अवसर पर बुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में 22 मार्च गुड़ीपड़वा से 30 मार्च श्रीराम नवमी 2023 तक मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला का आयोजन होगा। जिसमें प्रतिदिन अनेक आयोजन होंगे। मेले में 9 दिनों तक जनसंवाद, भजन संध्या, कीर्तन, कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता, कांटा कुश्ती का दंगल, किसान संगोष्ठी, जनजागृति कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, महिलाओं एवं बच्चों के लिए मीना बाजार, झुले, चौपाटी, मिक्की माउस, ऊंट, घोड़े, कुल्फी, आईस्क्रीम, बर्फ के गोेले की दुकानों सहित युवक, युवतियों की पसंदीदा कपड़ों की दुकानें इस आयोजन की मुख्य विशेषता होगी। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले की सफलता हेतु मार्गदर्शक मंडी एवं प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है। साथ ही अलग-अलग आयोजनों एवं स्पर्धाओं के प्रभारी बनाए गए है। मेले में 9 दिनों में करीब 3 से 4 लाख प्रतिभागी-श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मेला अंतर्गत मां, बहनों और बच्चों के लिए लाडली बहना योजना सहित शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता कर आवेदन पत्र भराए जाएंगे। उनके दस्तावेजों का ई-केवायसी भी कराया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्राम धामनगांव सहित आसपास के 20-25 गांवों में संचालित किया जाएगा। जिससे पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here