बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नेपानगर के नवरा रेंज के घाघरा में अतिक्रमणकारियों के द्वारा जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से वनों की अवैध कटाई का सिलसिला जारी था जिसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा भारी विरोध कर प्रशासन पर दबाव बनाते हुए चेतावनी दी गई थी कि यदि 20 फरवरी से पूर्व नवरा रेंज के घाघरला के जंगल को अतिक्रमणकारियों से प्रशासन द्वारा मुक्त नहीं कराया गया तो क्षेत्र के ग्रामीण 21 फरवरी से नेपानगर फाटे पर हाईवे पर धरना देंगे ग्रामीणों की चेतावनी के बाद प्रशासन जागा वन अमले सहित रिजर्व फोर्स के 800 से अधिक जवानों की टीम गठित की गई जिसकी कमान पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार और जिला कलेक्टर भव्य मित्तल के द्वारा संभाली जा रही थी 21 फरवरी से पूर्व विगत 3 दिनों से जंगल में फोर्स की हलचल को देख अतिक्रमण कारी जंगल से फरार हो गए 21 फरवरी को जब पूरा बल नवरा रेंज के घाघरला के जंगलों में पहुंचा तो वहां एक भी अतिक्रमण कारी नहीं मिला और फोर्स बैरंग लौट आया दरअसल पिछले 3 दिनों से 800 से अधिक रिजर्व फोर्स और वन् अमले के जवान जंगल पर दबिश देकर अतिक्रमणकारियों को दबोच ने की तैयारी कर रहे थे ड्रोम कैमरे से जंगल का मुआयना कर अतिक्रमणकारियों की कारगुजारी को देखा जा रहा था बस इसी आहट को भांपते हुए 100 से अधिक अतिक्रमण कारी जंगल से फरार होने में कामयाब हो गए और फोर्स तैयारियों पर हाथ मलता रह गया चुनावी वर्ष के चलते शासन-प्रशासन आदिवासी अतिक्रमणकारियों के साथ सखती नहीं दिखा रहा है वोट बैंक की राजनीति जंगल उजड़ने का कारण बनती जा रही है और आदिवासी अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अब जबकि मंगलवार को पूरा कोर्स जंगल से बैरंग लौट चुका है अब ऐसे में अतिक्रमणकारियों और प्रशासन की अगली रणनीति क्या होगी इसका इंतजार है।