मेडिकल युनिर्वसिटी की लापरवाही विद्यार्थीयों का भविष्य अधर में

0
67

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) यूनानी मेडिकल कॉलेज बुरहानपुर के विद्यार्थीयों के सब्र का बांध उस समय फूट पडा जब परीक्षा के चार माह बीत जाने के बाद भी जबलपुर मेडिकल युनिर्वसिटी के द्वारा बीयूएमएस के विद्यार्थीयों के जिजल्ट घोषित नही किए गए है। इस को लेकर छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य और प्रबंधन से गोहार लगाते हुए कहा कि यदि शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित नही किए जाकर परीक्षाऐं आयोजित नही की जाती है तो वह उग्र आंदोलन करेगे। दरअसल मामला यह है कि म.प्र. मेडिकल यूर्निवसिटी के अमल में आने के बाद पूरे म.प्र. के कॉलेजो की मेडिकल फैकल्टी एक युर्निवसिटी से जुट जाने से जबलपुर मेडिकल यूर्निवसिटी व्यवस्थाओं को मैनेज नही कर पा रही है, इस से यह हालात बन रहे है उस पर परीक्षा और उसके परिणाम बनाने का कार्य ठेके पर देने से इस में वर्ष 2019-20 में भारी रिजल्ट घोटाला भी सामने आया जिस से वर्ष 2015 से प्रवेश लेने वाले छात्र अब तक फाईनल नही कर पाऐ है, इस मामले को लेकर पहले भी म.प्र. के यूनानी कॉलेज के छात्र मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री तक शिकायत कर चुके है, परंतु विद्यार्थीयों को केवल आश्वासन ही मिला है, वर्तमान में यूनानी की प्रथम, द्वतीय, तृतीय वर्ष की परीक्षाऐं अगस्त माह में आयोजित कराई गई थी परंतु तीन माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी परीक्षा परिणाम घोषित नही किए गए हैि, जिस से विद्यार्थीयों का भविष्य अधर में लटक गया है, विद्यार्थीयों की इस समस्या पर मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को स्वंय संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहिए ताकि परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित हो तथा अगली परीक्षाऐं भी आयोजित कराई जाऐ। बुरहानपुर के सैफीया हमीदिया यूनानी कालेज के विद्यार्थीयों ने इस मामले को लेकर कालेज प्रबंधन की लापरवाही पर रोष जताया है, स्थानीय स्तर पर कालेज प्रबंधन को आगे आकर छात्र हित में कार्य करने की आवश्यक्ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here