वन कटे या हथियार लूटें वन विभाग को कोई लेना देना नही जेल एंव गृह अपर सचिव पहुंचे ग्राम बाकडी

0
214

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नेपानगर वन परिक्षेत्र के ग्राम बाकडी की वन चौकी से अतिक्रमणकारीयों के द्वारा चौकीदार के साथ मारपीट कर 17 बंदूके और कारतूस लूट का मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचने से शनिवार को प्रदेश के गृह एंव जेल के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ग्राम बाकडी पहुंचे यहां उन्होने वन चौकी का मुआयना कर कलेक्टर भव्य मित्तल और एसपी राहुल कुमार से घटना को लेकर विस्तार से चर्चा की लेकिन इस घटना के सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी वन मंत्रालय का कोई वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल तक नही पहुंचा और ना ही वन मंत्री की ओर से इस घटना को लेकर कोई बयान सामने आया है, वन अतिक्रमणकारीयों के द्वारा लूटे गए हथियारों को पुलिस द्वारा बरामद तो कर लिया गया है मगर अब तक हथियार लूट के सभी आरोपी पुलिस पकड से दूर है, वहीं ग्राम बाकडी की वन भूमि पर पेड काट कब्जा करने वाले सभी अतिक्रमणकारी भी यहां से अचानक गायब है इन्हें ढूंडने के लिए कलेक्टर एसपी ने मीलो पैदल चलकर जंगल खंगाल लिया पर कहीं कोई अतिक्रमणकारी हत्थे नही चढे यह सारे अतिक्रमणकारी रातो रात कहा गायब हो गए यह मोअम्मा बना हुआ है जब कि पुलिस दावा कर रही है कि जंगल पर ड्रोम कैमरे से नजर रखी जा रही है, जंगल के चारों ओर के रास्तों पर नाका बंदी कर प्रवेश से पहले आधार कार्ड चेक किए जा रहे है ऐसे में सैकडों अतिक्रमणाकारी कहां गायब हो गए कुच्छ पता नही जब की पुलिस यह भी दावा कर चुकी है कि 8 आरोपीयों की नामजद पहचान कर ली गई है ऐसे में किसी की कोई गिरफतारी नही होना अनेक सवालो को जन्म दे रही है ग्राम बाकडी वन चौकी से हथियार लूट की गूंज गृह विभाग तक पहुंच चूकी है अपर मुख्य सचिव ग्राम बाकडी पहुंच चुके है लेकिन वन विभाग का अब तक कोई बडा अधिकारी यहां नही पहुंचा है, इस मामले को लेकर वन मंत्री की ओर से भी कोई बयान सामने नही आया है, मुख्यमंत्री अवश्य संवेदनशील है लेकिन अतिक्रमणकारीयों की अब तक कोई गिरफतारी नही कई सवाल खडे कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here