बंदूके और कारतूस पुलिस ने किए बरामद समनव्य बनाकर करना होगा काम

0
74

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नेपानगर वन परिक्षेत्र के ग्राम बाकडी की वन चौकी से अतिक्रमणकारीयों के द्वारा सोमवार रात्री में लूटे गए हत्यार पुलिस ने जंगल में एक नाले के निकट से बरामद कर लिए है तथा हत्यार लूट के 8 आरोपीयों की भी पहचान कर ली गई है शीघ्र आरोपीयों को भी गिरफतार कर लिया जाऐगा। पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 17 बंदूक बाराबोर और 652 नग जिंदा कारतूस तथा 82 नग चले हुए कारतूस जप्त कर लिए गए है, आरोपी भी जल्द पुलिस गिरफत में होगे। दरअसल सोमवार रात्री की इस घटना के बाद मीडिया में आने वाली खबरों में इसे नकसलवाद की दस्तक बताया गया था। इस पर पुलिस अधिक्षक ने पुलिस का रूख साफ करते हुए बताया कि ऐसा कुच्छ नही है नकसलवाद एक अलग चीज है यह अतिक्रमणकारी है, इन पर सीधे तौर पर कोई कार्यवाही नही करते हुए पुलिस टीम उनके साथ समनव्य बनाकर दूर अंदेशी से काम कर रही है, अगर इस में जल्दबाजी की गई तो इस के परिणाम ठीक नही होगे। घटना के बाद पुलिस की अनेक टीम जंगल में पहुंच कर अतिक्रमणकारीयों से लगातार बात कर रही है, 8 आरोपीयों को नामजद पहचान कर ली गई है और आरोपीयों की पहचान और तलाश का काम तेजी से किया जा रहा है। यहां सभी को अतिक्रमणकारी समझना गलत होगा इस में कुच्छ लोग गलत और भटके हुए भी हो सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here