वन चौकी से बंदूके लूटकर फरार हुए अज्ञात बदमाश नकसलवाद की ओर अग्रसर होता वन परिक्षेत्र

0
42

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लंबे समय से नेपानगर का वन परिक्षेत्र वनों की अवैध कटाई को लेकर समाचार पत्रों की सुर्खीयों में छाया हुआ है, बाहरी अतिक्रमणकारी इस परिक्षेत्र की विभिन्न बीटों में अवैध कटाई कर जमीनों पर कब्जा करने में लगे है, इसे रोकने के लिए वन विभाग सहित जिला एंव पुलिस प्रशासन पहले भी इन अतिक्रमणकारीयों को खदेडने में आमने सामने की कार्यवाही कर चुका है लेकिन अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है, जिस से क्षेत्र में नकसलवाद जैसे हालात बनते जा रहे है। सोमवार की रात्री में भी नेपानगर वन परिक्षेत्र के वन ग्राम बाकरी की वन चौकी से अज्ञात अतिक्रमणकारी बदमाश चौकीदार की पिटाई कर वहां रखे शस्त्रगार से 15 से अधिक बंदूके लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद वन अमले के आला अधिकारी सहित जिला कलेक्टर भव्य मित्तल एसपी राहुल कुमार ने मंगलवार को ग्राम बाकरी पहुंच कर घटना स्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात अतिक्रमणकारी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। यहां मीडिया से बात करते हुए एसपी राहुल कुमार ने बताया कि शस्त्रगार में रखी बंदूके अज्ञात बदमाश लूटकर ले गए है। इस सम्बंध में जांच की जा रही है तथा बदमाशो को पकडने की कार्यवाही भी शुरू की गई है। वन अतिक्रमणकारीयों को पकडने और उन्हें यहां से खदेडने की कार्यवाही जारी है, पुलिस अधिक्षक ने यहां इस बात को नजर अंदाज करते हुए कहा कि नकसलवाद जैसी कोई बात है, अतिक्रमणकारीयों और उनके नेताओं सहित महिलाओं पर की जाने वाली कार्यवाही का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां अतिक्रमणकारीयों पर प्रभावी कार्यवाही होगी। नेपानगर के वन परिक्षेत्र में वर्षो से जिस प्रकार वनों की कटाई कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है वह नकसलवाद को दस्तक देता नजर आ रहा है, प्रशासन भले ही इसे नजर अंदाज करे परंतु आने वाले समय में यहां किसी बडी साजिश से इंकार नही किया जा सकता क्युंकि यहां के अतिक्रमणकारीयों के तार खरगोन बडवानी से जुडे साफ नजर आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here