राजनैतिक उठा पटक राहुल गांधी के स्टे कार्यक्रम निरस्त सीधे रवाना होंगे

0
197

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भारत जोडो यात्रा आगमन की तैयारीयां जोरो पर है, वहीं उनके कार्यक्रम में बार बार परिर्वतन राजनैतिक उठा पटक से जोडकर देखा जा रहा है, पहले 20 नवंबर को बोदरली पहुंच कर 22 को पुन: यात्रा प्रारंभ का प्रोग्राम था परंतु इस में परिर्वतन के साथ ही बुरहानपुर में आमसभा के बाद नाईट स्टे झिरी ग्राम में होना था जिस में भी परिर्वतन होने की संभावना है, राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा का रात्री विश्राम अब खंडवा जिले के ग्राम बोरगांव में होना बताया जा रहा है जिस के चलते यह यात्रा अब कुच्छ घंटे ही जिले में होगी। राहुल गांधी की यात्रा के परिर्वतन के सम्बंध में कांग्रेस अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने मीडिया को जानकारी मे दी है। इस से पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित यात्रा के प्रभारी र्निदलीय विधायक ठा सुरेन्द्र सिंह व अन्य कांग्रेस जनो ने महाराष्ट्र के जलगांव जामोद के रात्री विश्राम में राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें म.प्र. सीमा में प्रवेश का निमंत्रण दिया। 20 नवबंर को यात्रा म.प्र. की सीमा के ग्राम करोली पहुंच कर विश्राम कर रही है जब कि राहुल गांधी दो दिनो के लिए गुजरात दौरे पर है, जहां वह चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा 23 नवबंर को सुबह म.प्र. के बुरहानपुर जिले के ग्राम बोदरली पहुंच कर यात्रा आरंभ कर बुरहानपुर शहर में प्रवेश करेगे तथा कोई 20 किमि पैदल चलकर ट्रांसपोर्ट नगर सभा स्थल पहुंचेगे। इस से पूर्व दोपहर का विश्राम और भोजन एक निजी स्कूल में होगा। आम सभा के पश्चात राहुल गांधी सीधे खंडवा जिले के बोरगांव पहुंच कर रात्री विश्राम करेगे। यात्रा आगमन के प्रारंभ में जो कार्यक्रम बना था उसके अनुसार यात्रा दो दिन तक ग्राम बोदरली में विश्राम कर आगे बढकर ग्राम झिरी में रात्री विश्राम का कार्यक्रम बनाया गया था परंतु ग्राम झिरी के विश्राम को लेकर सयंश की स्थिति बनी हुई है इस में राजनैतिक उठा पटक के बीच यह यात्रा केवल चलते चलते यहां से गुजरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here