बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) एचपीसीएल पंप पर डीजल पेट्रोल के शुद्ध होने तथा उसकी गुणवत्ता को लेकर किस प्रकार जांच की जा सकती है इसका तरीका यहां बस स्टैंड स्थित एस के अमीर पेट्रोल पंप पर कंपनी से पहुंचे अफसरों ने ग्राहकों को बताया इंदौर से पहुंचे अफसर अमित कुमार सेल्स ऑफिसर तुषार कुमार ने यहां ग्राहकों को बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के द्वारा डीजल पेट्रोल में शुद्धता की जांच हेतु फिल्टर पेपर पर दो बूंद पेट्रोल डालकर ग्राहकों को बताया गया कि यदि 5 मिनट में फिल्टर पेपर पर दाग पड़ गया इससे या स्पष्ट होगा कि पेट्रोल में मिलावट है ग्राहकों की इस जांच के लिए फिल्टर पेपर पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगा इसी प्रकार डिस्पेंसिंग पंप की सत्यता की जांच डीलर के पास उपलब्ध 5 लीटर के एलिवेटेड माप् से की जा सकती है इसी प्रकार पेट्रोल की डेंसिटी की जांच डीलर के पास रखें उसके रिकॉर्ड से मिलाएं तो इसकी सत्यता का पता चल जाएगा संदर्भित घनत्व से स्वीकार्य अंतर 15 डिग्री सेल्सियस पर घनत्व 1.30 केजी एम 31 डीलर के पास उपलब्ध है हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के अफसरों ने ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल की शुद्धता और सही मात्रा के मामले में इसके तरीके ग्राहकों को बता कर उन्हें जागरूक किया कंपनी के अफसरों ने एस के अमीर पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के लिए डीजल पेट्रोल की गुणवत्ता डेंसिटी और सही मात्रा किस प्रकार जांच की जाए इसके डेमोंसट्रेशन ग्राहकों को देकर उन्हें जागरूक किया।