बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 20 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर में महाराष्ट्र से ग्राम बोदरली के जरिए मध्यप्रदेश में प्रवेश करने जा रही है जिसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 12 बजे निंबोला हेलीपैड पहुंचे यहां पहुंच कर गाड़ी में बैठकर काफिले के साथ ग्राम बोदरली पहुंचे उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे कमलनाथ ग्राम बोदरली उस स्थान पर उतरे जहां पर राहुल गांधी का मध्य प्रदेश की सीमा में स्वागत होगा यहां पहुंच कर कमलनाथ केवल गाड़ी से उतरे और खड़े खड़े पलट कर गाड़ी में बैठ गए कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और कमलनाथ हेलीपैड के लिए रवाना हो गए इस दौरान मीडिया से संक्षेप मैं बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 3700 किलोमीटर दूर का सफर कर रहे हैं देश की जनता के लिए महंगाई की बात भ्रष्टाचार की बात राहुल गांधी युवाओं से करेंगे बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी की भारत से जुड़े यात्रा से बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है वह इस यात्रा को पचा नहीं पा रही है देश में फैली अराजकता के लिए राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है इसकी आवश्यकता है इसलिए पड़ी कि आज देश में भाईचारे की जरूरत है।