मानसून की रिकॉर्ड वर्षा तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड ड्रेनेज सिस्टम हुआ फेल

0
110

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जून के तीसरे

सप्ताह से शुरू हुआ वर्षा का दौर आज तक जारी है कभी धीमी तो कभी तेज़ वर्षा के दौर ने शहर सहित पूरे जिले को तरबतर कर दिया है भूलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार औसत वर्षा से अब तक अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है मानसून की अच्छी वर्षा से जिले के सभी तालाब लबालब होकर बह रहे हैं नदियां और नालेभी उफान पर हैं जिससे आगामी वर्षों में वर्षा की कमी महसूस नहीं की जा सकेगी वर्षों बाद अच्छी वर्षा ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल भी खोल कर रख दी है शहर में होने वाली आय दिन की वर्षा से शहर के प्रमुख मार्ग जलमग्न हो उठे पानी की निकासी नहीं होने से लोगों के घरों में वर्षा जल भरने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है नगर निगम के द्वारा नालियों और नालों की समय पर सफाई नहीं कराने के चलते भी ऐसी स्थिति बनी गली मोहल्लों और प्रमुख मार्ग जलमग्न होते नजर आए नगर निगम की सीवरेज योजना भी इसमें बाधा बनी निर्माण कंपनी के द्वारा सीवरेज पाइप लाइन डालने से अनेक ओपन नालीयों को बंद कर दिया गया जिससे वर्षा जल के निकलने में बाधा आई जून के तीसरे सप्ताह से शुरू हुआ बारिश का दौर अब उत्तरा के रूप में अपने अंतिम पड़ाव पर है विगत 4 दिनों से होने वाली तेज वर्षा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं नगर निगम प्रशासन शहर के भीतरी भागों से जल निकासी को लेकर पूरी तरह नाकाम नजर आया है जिससे लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here